बिच्छू राउंडअप/एनसीपी नेता के बेटे की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

एनसीपी
  • रवि खरे

एनसीपी नेता के बेटे की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान
पुणे स्थित मुलशी तालुका में अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तुकाराम हगवणे की 24 वर्षीय बहू वैष्णवी शशांक हगवणे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ये आत्महत्या का मामला है या फिर आत्महत्या के रूप देने की साजिश है। घटना के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल के साथ-साथ राजनीति भी गरमा गई है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, वैष्णवी अपनी ससुराल वालों के घर पर लटकी हुई पाई गई। ससुराल वालों ने दावा किया कि उसने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, वैष्णवी के परिवार ने उनके शरीर पर गले में रस्सी के निशान और अन्य चोटें देखकर संदेह जताया और पोस्टमार्टम की मांग की। ससून जनरल अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस मामले को और जटिल कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात कही गई हैं। डॉ. जयदेव ठाकरे और डॉ. एचएस टाटिया द्वारा हस्ताक्षरित पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि वैष्णवी की मौत गर्दन के लिगेचर संपीडऩ के कारण हुई जो गला घोंटने का स्पष्ट संकेत है।

हिसार पुलिस बोली- ज्योति मल्होत्रा का अभी तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध!
हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। 16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया था। वो कुछ संदिग्ध लोगों से संपर्क में थी और उसने सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। इस मामले में अब हिसार पुलिस ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कई खबरों का खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान बहुत सी तथ्यहीन खबरें चल रही हैं। इससे इस मामले की जांच प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं ऐसे मामलों में सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ज्योति से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं। इनको जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध कराता है। पुलिस ने उससे 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए है। फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।  

नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें, वाराणसी के थाने में एफआईआर, पीएम पर की थी टिप्पणी
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाराणसी के लंका थाने में उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सामाजिक संगठन हनुमान सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ है। हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री को कायर और जनरल डायर जैसे शब्दों से संबोधित किया है और इसे पाकिस्तान तक वायरल किया गया है। साथ ही उन्होंने इस टिप्पणी को देशद्रोह बताया है। सुधीर सिंह का दावा है कि संगठन की ओर से वाराणसी के कई थानों में 500 तहरीरें दी गई हैं। हालांकि, वाराणसी पुलिस ने इस दावे से इनकार किया है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि सिर्फ लंका थाने में तहरीर आई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सिगरा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन मुकदमा नहीं हुआ। इस बीच, नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट किए और वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं।

तमिलनाडु में नेशनल हाईवे पर हादसा, बस और टैम्पो की टक्कर में पांच की मौत
तमिलनाडु के तंजावुर में सरकारी बस और निजी टेम्पो वैन के बीच आपस में भिडंत हो गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तंजावुर जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यम के अनुसार, यह घटना बुधवार देर रात तंजापुर-तिरुचिरापल्ली नेशनल हाईवे पर सेंगकीपट्टी पुल के पास हुई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने इस दुखद घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जन राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायल कार्यकर्ता को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले 20 मई 2025 को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में अक अन्य दुर्घटना में एसएस कोट्टई के पास मल्ला कोट्टई में मेंगा ब्लू मेटल द्वारा संचालित एक पत्थर खदान में चट्टान खिसकने से 5 मजदूरों की मौत हो गई।

Related Articles