
- हमलावर अरेस्ट, कस्टडी में लगाए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना यहूदी म्यूजियम के पास हुई है। इस म्यूजियम में अमेरिकन जुइश कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर को फिलहाल डिटेन कर लिया गया है। उसने कस्टडी में फ्री फिलिस्तीन के नारे भी लगाए। वॉशिंगटन पुलिस चीफ पामेला स्मिथ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पीडि़त म्यूजियम में हो रहा कार्यक्रम अटैंड कर बाहर निकल रहे थे कि तभी यह घटना हुई। हमें लगता है कि हमले को एक ही शख्स ने अंजाम दिया, जो अब कस्टडी में है। शूटिंग से पहले इस शख्स को म्यूजियम के बाहर चहलकदमी करते देखा गया था। म्यूजियम से कुछ लोग जैसे ही बाहर निकले। उसने हैंडगन निकालकर दो पर गोली चला दी। वह शूटिंग के बाद म्यूजियम के भीतर गया, जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे डिटेन कर लिया। इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यहूदी विरोध में वॉशिंगटन डीसी में हुई इन हत्याओं को अब थम जाना चाहिए। अमेरिका में नफरत और कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है। पीडि़तों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं। बुरा है कि इस तरह की चीजें अब भी होती है। आप सभी पर ईश्वर की कृपा रहे।