
- मप्र के श्रद्धालुओं के लिए सौगात
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने जून और जुलाई में विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें से एक ट्रेन 7 जून को नागपुर से और दूसरी 5 जुलाई को इंदौर से रवाना होगी। इन ट्रेनों की खास बात यह है कि केदारनाथ यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म हेलिकॉप्टर टिकट देने के साथ बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे। भोपाल, इटारसी, बीना, उज्जैन, रतलाम जैसे मध्यप्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से यात्री इन ट्रेनों में सवार हो सकेंगे। आईआरसीटीसी की ये दोनों ट्रेनें उत्तर और दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएंगी, जिसमें श्रद्धालुओं को पूरी यात्रा के दौरान आवास, भोजन, यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुविधाएं और अनुभवी टूर गाइड्स की सेवा भी मिलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेंगी, जिससे राज्य के हर कोने से श्रद्धालु इस विशेष यात्रा का हिस्सा बन सकें। दूसरी विशेष ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा 5 जुलाई 2025 को इंदौर से रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रतलाम, सिहोर, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर चलेगी।
यात्रा का खर्च
– 49,990 रुपए प्रति व्यक्ति (3एसी कंफर्ट क्लास)
– 59,990 रुपए प्रति व्यक्ति (2एस डीलक्स क्लास)
– 69,990 रुपएप्रति व्यक्ति (1एस – सुपरियर क्लास)
(नोट: यह राशि यात्रा, हेलीकॉप्टर टिकट, होटल ठहराव, ऑन-बोर्ड व ऑफ-बोर्ड भोजन, ट्रांसपोर्टेशन, गाइड सुविधा और बीमा सहित सभी सेवाओं को कवर करती है)