
- रवि खरे
भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान, भले ही हटा लो सेना का मुख्यालय’, डिफेंस ऑफिसर
सेना वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने सोमवार को देश की सैन्य क्षमताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत के पास ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान की पूरी गहराई में लक्ष्य पर हमला करने की शस्त्रागार क्षमता है। लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा ने कहा, पूरा पाकिस्तान भारत के रेंज में हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वे रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना के जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) को स्थानांतरित कर दें, उन्हें गहरा गड्ढा खोजना होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के आक्रामक हमलों ने महत्वपूर्ण पाकिस्तानी एयरबेसों को सटीकता से निशाना बनाया, जिसमें उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए लोइटरिंग हथियारों का उपयोग किया गया। लंबी दूरी के ड्रोन और निर्देशित हथियारों सहित आधुनिक स्वदेशी तकनीक ने ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप की पटना के हॉस्पिटल में नहीं हुई पिटाई
बिहार के पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मामला बिहार के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप से जुड़ा हुआ है। दरअसल मनीष कश्यप को लेकर चर्चा थी कि सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी पिटाई कर दी गई है। हालांकि जब एक संवाददाता ने मोबाइल के जरिए इस मामले में पटना पीरबहोर थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम से संपर्क साधा तो थाना अध्यक्ष ने पिटाई की बात से साफ इंकार किया। हलीम ने कहा, जूनियर डॉक्टर और मनीष कश्यप के बीच आपस में बहस हुई थी लेकिन मनीष कश्यप के साथ पिटाई का मामला नहीं है।बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सोमवार को भाजपा नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया और तीखी बहस हो गई। बताया जाता है कि मनीष कश्यप एक महिला जूनियर डॉक्टर से उलझ गए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया।
जैसे यूएस ने तहव्वुर को सौंपा, उसी तरह पाकिस्तान हाफिज को सौंपा, भारतीय राजदूत
इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में संदेश दे दिया है कि वह आतंकी हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी और साजिद मीर को भारत को सौंप दे और दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो जाएगी। जेपी सिंह ने इजरायली चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने कहा कि आतंकवादी जहां कहीं भी छिपे हों, वहां घुसकर हम उन्हें मारेंगे और आतंकी ढांचों को तबाह कर देंगे। सिंह ने 2001 के संसद हमले, 2008 में हुए मुंबई हमले और उरी, पुलवामा और पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की करतूतें गिनाईं। उन्होंने कहा कि जैश एक मोहम्मद, इसके नेता मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा का नेता हाफिज सईद इन आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। जेपी सिंह ने कहा कि लश्कर ए तैयबा के आतंकी खुलेआम पाकिस्तान में घूमते हैं। पाकिस्तान इन आतंकियों को भारत को क्यों नहीं सौंप देता। जब अमेरिका तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पिय कर सकता है, तो पाकिस्तान क्यों नहीं। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद, लखवी, साजिद मीर को भी सौंप दे और मामला खत्म हो जाएगा।
ताजमहल की अभेद सुरक्षा… एंटी ड्रोन सिस्टम और केमिकल हमले से बचाव की तैयारी
ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने की तैयारी है। सुरक्षा मुख्यालय ने ताजमहल पर ड्रोन हमले को नाकाम करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम उपलब्ध कराया है। इसके चार-पांच दिन में यहां पहुंचने की उम्मीद है। एंटी ड्रोन सिस्टम उड़ान भर रहे ड्रोन को निष्क्रिय कर देगा। वहीं यमुना से ताजमहल की सुरक्षा को स्पीड बोट उपलब्ध कराई है। इससे रिवर पुलिस यहां पेट्रोलिंग कर सकेगी। इसके साथ ही केमिकल और न्यूक्लियर हमले से बचाव के लिए स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाई जाएगी। सोमवार को ताजमहल की सुरक्षा का जायजा लेने के बाद एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। पहलगाम पर आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के मध्य तनावपूर्ण माहौल में ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल सोमवार सुबह ताजमहल पहुंचे। स्मारक के यलो जोन (500 मीटर की परिधि) और रेड जोन (स्मारक परिसर) में सुरक्षा प्वाइंट्स चेक किए।