- प्रशिक्षण देकर पार्टी की रीति और नीति की दी जाएगी जानकारी

गौरव चौहान
भाजपा नया प्रयोग करने जा रही है, जिसके तहत पार्टी अलग-अलग क्षेत्रों के पेशेवर विशेषज्ञों को पार्टी में शामिल कर उन्हें भविष्य का नेता बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रदेश से एक सैकड़ा लोगों का चयन कर लिया गया है। इनको भोपाल में दो दिनों तक प्रशिक्षण देकर उन्हें राजनीति के गुर सिखाने जा रही है। इसके लिए भोपाल में कल से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले पर भाषण देते हुए कहा था कि, राजनीति में ऐसे नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए जिनके परिवारों की पहले से कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही हो। उन्होंने यह बात भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल विशेष के लिए नहीं कही थी। हालांकि इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई है। इसके तहत प्रदेश के गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले पेशेवर सौ युवाओं का चयन किया गया है। अब इन युवाओं को दो दिवसीय वैचारिक प्रशिक्षण के लिए 29 एवं 30 मार्च को भोपाल में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। यह कार्यशाला तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का नाम आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स दिया गया है। इसका आयोजन भाजपा कार्यालय, विधानसभा सभागार और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति संस्थान में किया जा रहा है। इसमें कुल 9 सत्र होंगे। कार्यशाला को पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद बांसुरी स्वराज, डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ अनिर्वान गांगुली, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित कुछ अन्य मंत्री भी संबोधित करेंगे। वैचारिक मजबूती की दृष्टि से मप्र भारतीय जनता पार्टी के संगठन को देशभर में आदर्श माना जाता है। जनसंध से लेकर भाजपा तक मप्र में कई वैचारिक प्रयोग हुए, जो भी सफल रहे हैं। इसीलिए आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स अभियान की शुरुआत भी प्रायोगिक तौर पर मप्र से की गई है। भाजपा की देशभर में इस तरह के गैर राजनीतिक एवं पेशेवार एक लाख से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की योजना है।
इस तरह किया गया चयन
भाजपा फ्यूचर फोर्स के लिए 45 पेज का ऑनलाइन गूगल पर फॉर्म जारी किया गया था। फार्म में उल्लेखित मापदंडों पर खरे उतरने वाले 45 वर्ष से कम आयु के इच्छुक कुल 790 युवाओं का चयन इसके लिए हुआ था। इनके चयन में पार्टी ने मानक संचालन प्रक्रिया को अपनाया। इसमें उसकी शिक्षा एवं योग्यता, विचारधारा, अनुभव जैसे अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए गए। चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि संबंधित युवा की पूर्व से कोई पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं हो। इनमें से सौ युवाओं का चयन बीजेपी फ्यूचर फोर्स कार्यशाला के लिए किया गया है।
इन क्षेत्रों से किया गया चयन
इसके लिए अलग -अलग क्षेत्रों से चयन किया गया है। इनमें इंजीनियर, चिकित्सक, अभिभाषक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, समाजसेवी, स्टार्टअप्स, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी, पत्रकार, भूतपूर्व सैनिक, आईआईटीयन, सहित अलग-अलग क्षेत्र के पेशेवर शामिल हैं। इसके लिए बीते छह माह से प्रदेश में ऑनलाइन युवाओं के चयन की प्रक्रिया चलाई जा रही थी।
यह हैं विषय
चयनित पेशेवर पार्टी की सदस्यता पहले ही ले चुके हैं, लेकिन दो दिवसीय कार्यशाला में उन्हें पार्टी की रीति-नीति, कार्य संस्कृति एवं कार्य अनुशासन जैसे वैचारिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य से भी युवाओं को परिचित कराया जाएगा एवं सक्रिय राजनीति में उनकी भूमिका को भी समझाया जाएगा।