बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/संयुक्त पंजीयक सहकारिता विनोद कुमार सिंह सस्पेंड

विनोद कुमार सिंह

संयुक्त पंजीयक सहकारिता विनोद कुमार सिंह सस्पेंड
राज्य शासन ने लोकायुक्त संगठन की टीम द्वारा 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक विनोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में सहकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि निलंबन की अवधि में सिंह का मुख्यालय कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं मप्र विंध्याचल भवन भोपाल होगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। गौरतलब है कि लोकायुक्त टीम ने सोमवार को वैशाली चौराहे पर विनोद कुमार सिंह को 2 लाख की रिश्वत लेते रंग हाथों पकड़ा था। आरोपी ने भोपाल की विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित संस्था में अनियमितता की जांच निपटाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।

मप्र में हर 17 मिनट में एक बेटी के साथ होता है अपराध: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि आज मप्र में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों के कारण सामाजिक आपातकाल की स्थिति बन गई है। प्रदेश में तीन साल की बच्ची से लेकर 70 साल की महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। मप्र में हर 17 मिनट में एक बेटी के साथ अपराध होता है। हर घंटे प्रदेश की एक बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और हर 3 घंटे में एक छोटी बच्ची दुष्कर्म का शिकार होती है। प्रदेश में 1.40 लाख से अधिक महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध के मामले अभी भी लंबित हैं। इससे निपटने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से बेटी बचाओ अभियान शुरू करेगी। कांग्रेस उपवास करेगी और प्रदेशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस निकालेगी। पटवारी ने कहा, पिछले नौ महीने की मोहन सरकार में प्रदेश में 2400 से ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 140 गैंगरेप हैं। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों की जांच इसलिए भी नहीं हो पा रही है, क्योंकि इसकी जांच सब इंस्पेक्टर रैंक की महिला अधिकारी ही कर सकती हैं, लेकिन प्रदेश में 47 फीसदी महिला एसआई के पद खाली पड़े हैं।

पटवारी बताएं महिला अपराध करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की
भाजपा की सरकार मप्र को देश के अग्रणी राज्यों में ले जाने का कार्य कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी महिला संबंधी अपराधों को लेकर झूठे आरोप लगाकर प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता को बदनाम कर रहे हैं। दलित बहन में चासनी तलाशने वाले जीतू पटवारी, महिलाओं को टंच माल और आइटम कहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहले अपनी पार्टी के महिला अपराधियों पर कार्रवाई करें। पटवारी बताएं कि महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त कांग्रेस नेताओं के खिलाफ उन्होंने क्या कार्रवाई की। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोप पर पलटवार करते हुए कही है। शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी खुद प्रदेश की एक पूर्व मंत्री व हमारी दलित बहन में चासनी और रस संबंधी अमर्यादित टिप्पणी करते हैं। जिस पार्टी के नेताओं की महिलाओं और बहनों को लेकर इस तरह की मानसिकता हो वह सर्व समावेशी और सर्वस्पर्शी भाजपा जैसे परिवार को महिलाओं को लेकर ज्ञान न दें तो ही अच्छा है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता भाजपा सरकार को बदनाम करने, जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।

समिता राजौरा पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत
मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड की सीईओ एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. समिता राजौरा को पीसीसीएफ के पद पर प्रमोट करते हुए उन्हें पीसीसीएफ मानव संसाधन एवं विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। वर्तमान में इस पर पर पदस्थ पीसीसीएफ शुभरंजन सेन को यहां से हटाकर पीसीसीएफ वित्त एवं बजट के पद पर पदस्थ किया है। गौरतलब है कि समिता राजौरा मुख्यमंत्री के एसीएस डॉ. राजेश राजौरा की पत्नी हैं। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, अनेक विधायकों पर महिला संबंधी अपराध दर्ज हो चुके हैं।

Related Articles