- रवि खरे

संस्कारी छवि तोड़ … वामिका गब्बी हुईं बोल्ड
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की ओटीटी फिल्म खुफिया रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी ने अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी है। लेकिन वामिका ने अदाकारी के अलावा बोल्डनेस से भी खुफिया में आग लगाई है। आलम ये है कि संस्कारी छवि तोड़ वामिका ने खुफिया में एक अलग अंदाज अपनाया है, जिसके चलते एक्ट्रेस के नाम की काफी चर्चा हो रही है। यूं तो वामिका गब्बी का नाम अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए काफी जाना जाता है। लेकिन खुफिया में जिस तरह से वामिका ने रंग बदला है, उसे देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जिनमें वामिका गब्बी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं। इन तस्वीरों के जरिए आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। खुफिया में बोल्ड अंदाज के अलावा वामिका ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। मूवी में वामिका ने रॉ अफसर रवि मोहन यानी अली फजल की पत्नी चारू का किरदार अदा किया है। खुफिया में वामिका का रोल कितना अहम है, उसके लिए आपको एक्ट्रेस की ये नेटफ्लिक्स फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए।
फिर पैपराजी पर भडक़ीं तापसी, बोलीं- ‘हट जाइए, नहीं तो…
अभिनेत्री तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उस वीडियों में वो फोटोग्राफर्स पर नाराज होते दिख रही हैं। बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जो ज्यादातर पैपराजी के कैमरे से दूर रहना पसंद करते हैं। उन्हीं सितारों में से एक नाम हैं तापसी पन्नू का । अब हाल ही में एक बार फिर तापसी फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिखाई दीं। दरअसल, हुआ यूं कि तापसी पन्नू मुंबई में स्पॉट हुईं। तापसी को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस बीच तापसी पैप्स से इरिटेड नजर आईं। उन्होंने पैपराजी को कार से हटने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने कहा, प्लीज हट जाइए। प्लीज हट जाइए, नहीं तो बोलेंगे धक्का लग गया। वह यही बात बार-बार कहती दिखीं। इसके बाद तापसी अपने कार में बैठकर जाने लगीं। तभी एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि वह बहुत अच्छी हैं।
संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में नजर आएंगी नयनतारा? आलिया भट्ट को करेंगी रिप्लेस
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड में धांसू आगाज किया है। उन्होंने पुलिस ऑफिसर नर्मदा राय का रोल अदा किया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यह इंतजार जल्द पूरा हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि नयनतारा को संजय लीला भंसाली की बहु प्रतीक्षित फिल्म बैजू बावरा में लिए जाने पर विचार चल रहा है। इस म्यूजिकल पीरियड ड्रामा फिल्म में वह अहम किरदार अदा करती नजर आ सकती हैं। खबर के मुताबिक बैजू बावरा में एक अहम रोल अदा करने के लिए नयनतारा से बातचीत की गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट फीमेल लीड की भूमिका में नजर आ सकती हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक नयनतारा आलिया भट्ट को रिप्लेस नहीं कर रही हैं।
अडल्ट फिल्में बनाना बंद करो … एकता बोलीं- अडल्ट हूं अडल्ट…
बॉलीवुड अभिनेत्री एकता कपूर अपने बोल कंटेंट इंडस्ट्री की उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जो बोल्ड कंटेंट पर बेझिझक फिल्में और वेब सीरीज बनाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ एक दिलचस्प संवाद के दौरान एकता कपूर ने सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कुछ भद्दे कमेंट करने वाले लोगों को एकता कपूर ने बेहद सटीक अंदाज में पलटकर जवाब दिए। एकता कपूर ने बातचीत की शुरुआत अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ पर चर्चा के साथ की। तो वहीं, एक यूजर ने उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनसे एडल्ट फिल्में बनाना बंद करने को कहा। उजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कृपया एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें। इस पर एकता ने जवाब करार जवाब देते हुए लिखा, नहीं, मैं एक एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी। तो वहीं कुछ लोगों ने एकता कपूर पर भारत की संस्कृति को बिगाडऩे का आरोप लगाया।