
महाकाल मंदिर में मिर्ची बाबा का हंगामा
भोपाल की जेल में बंद वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपों से बरी होने के बाद रिहा कर दिया है। निरंजनी अखाड़ा के वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा बीते दोपहर बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर में पहुंचे। मिर्ची बाबा को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया। उन्हें नंदी हॉल से ही दर्शन करने को कहा गया। इस पर वे नाराज हो गए। उन्होंने नंदी हॉल में चिल्लाते हुए कहा कि हे महाकाल, दया करना। आज तेरे दरबार में एक संत चिल्लाता है कि हमें झूठे केस में फंसाया जा रहा है। बाबा महाकाल इन लोगों का झूठ समाप्त कर देना। हे बाबा महाकाल, प्रार्थना स्वीकार करना। हर हर महाकाल यह बात कहते हुए मिर्ची बाबा नंदी हॉल से बाहर निकल गए।
आप ने घोटाले के आरोपी को थमाया टिकट
आम आदमी पार्टी द्वारा मप्र की दस विधानसभा सीटों के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है। इसमें घोटाले के आरोपी रहे सज्जन सिंह परमार को भोपाल के गोविंदपुरा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, बीजेपी के पूर्व सांसद गोविंद मिश्र के पुत्र अनेंद्र मिश्र को चुरहट से प्रत्याशी बनाया गया है। माना जा रहा है कि अनेंद्र की दावेदारी से चुरहट में तिवारी को ब्राह्मण वोटों का नुकसान होगा। पूर्व राज्य मंत्री सीता प्रसाद की बहू सरिता पांडेय को सिरमौर से टिकट दिया गया है। बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आईएस मौर्य को पार्टी ने सिरोंज से और भोपाल के हुजूर से पूर्व सरकारी अधिकारी रहे डॉ. रविकांत द्विवेदी को टिकट दिया गया है। सेवड़ा से संजय दुबे, दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, मुरैना से रमेश उपाध्याय, महाराजपुर से रामजी पटेल और पेटलावद से कोमल डामोर को टिकट दिया है।
विधायक संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें
भाजपा विधायक संजय पाठक सहित आठ लोगों पर मारपीट और अपहरण की धाराओं पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश कटनी की कोर्ट ने दिए हैं। इससे चुनाव के समय उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। परिवाद पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विधायक से जुड़ा मामला होने के कारण इसे एमपीएमएलए कोर्ट जबलपुर स्थानांतरित कर दिया है। फरियादी रवि गुप्ता का आरोप है कि 23 मई 2022 को उसका अपहरण कर मारपीट करते हुए उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई थी। शिकायत कोतवाली में दर्ज कराने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विधायक पाठक सहित अन्य अनावेदकगण के खिलाफ अपराध बनना पाते हुए प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने पारित आदेश में मारपीट, अपहरण, बंधक बनाने, धमकाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने निर्देश दिए हैं।
पूर्व प्रचारक भी ठोकेंगे चुनावी ताल
संघ के पूर्व प्रचारक अभय जैन, मनीष काले और विशाल बिंदल ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। 10 सितंबर को भोपाल में इसका पहला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में जनहित पार्टी के गठन की औपचारिक घोषणा के बाद चुनाव आयोग में पंजीयन की औपचारिकता पूरी होगी। चुनाव से पहले पार्टी का पंजीयन नहीं हुआ तो पार्टी के नेता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इन पूर्व प्रचारकों ने व्यापमं घोटाले को लेकर भी आंदोलन किया था। भाजपा की सरकार के बावजूद पार्टी क्यों बनाई, इस सवाल पर अभय जैन कहते हैं कि अभी पैसा, चमक-धमक और वोटर को लुभाना, पांच साल राजनीतिक दल इसी में लगे रहते हैं। भाजपा की विचारधारा अच्छी है, लेकिन उसकी शैली कांग्रेस जैसी हो गई है।