मेहरा होंगे लोक निर्माण विभाग के नए प्रमुख अभियंता

लोक निर्माण विभाग

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रमुख अभियंता (ईएनसी) का आज रिक्त हो रहा पद अब जीपी मेहरा को मिलना तय हो गया है। उनके नाम का आदेश आज शाम तक जारी हो सकता है। वे अभी प्रमुख अभियंता पीआईयू के पद पर पदस्थ हैं। इनके नाम का प्रस्ताव विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय को तीन दिन पहले ही भेजा जा चुका है। इसके साथ ही उनकी जगह मंत्रालय में पदस्थ आरके मेहरा को पदस्थ करने का भी प्रस्ताव है। लगातार दो दिन अवकाश की वजह से इन दोनों ही अफसरों के तबादला आदेश जारी नहीं हो सके हैं।
दरअसल, मौजूदा ईएनसी नरेंद्र कुमार आज सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। यह बात अलग है कि उनके खिलाफ लंबे समय से फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच लंबित चल रही है। उनके खिलाफ इस मामले की जांच अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने उनके ईएनसी बनने के पहले से ही जांच शुरू कर दी थी, किंतु जांच इतनी मंद गति से चल रही है कि वह अब तक पूरी ही नहीं हो सकीं है। यह बात अलग है कि वे लगातार इस पद पर बने रहने के लिए संविदा नियुक्ति पाने के प्रयासों में लगे हुए थे। इसकी वजह से माना जा रहा है कि उनके विरोधी एक बार फिर से उनका फर्जी जाति प्रमाण पत्र को मामला जोर- शोर से उठा सकते हैं। इस चल रही जांच की वजह से अभी यह तय नही है कि उनकी पेंशन, ग्रेच्युटी के मामले में क्या होगा? चूंकि इस तरह की जांच में पेंशन आदि का मामला अटक जाता है। हालांकि विभागीय सूत्रोंं का कहना है कि उनके द्वारा कुछ समय पहले अपनी फाइल शासन के पास भेजकर दुरूस्त करवा ली गई है।
दूसरी बार बनेंगे मेहरा ईएनसी
पीडब्ल्यूडी के ग्रेडेशन लिस्ट में सबसे पहला नाम होने की वजह से ही मंत्रालय में सचिव आरके मेहरा का ईएनसी बनना तय हुआ है। वे अगले साल अक्टूबर तक इस पद पर पदस्थ रहकर सेवानिवृत्त होंगे। वे पूर्व में भी एक बार ईएनसी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं, लेकिन तब विभाग की अंदरुनी गुटबाजी का शिकार होने की वजह से उन्हें हटना पड़ा था। अगर वरीयता सूची की बात की जाए तो उसमें उनके बाद जीपी मेहरा का नाम है। वे अभी पीआईयू में है। इसके बाद दीपक असाई , रूप सिंह मील एसआर बघेल व आशाराम सिंह का नाम है। इसके पहले मुख्य अभियंता (एनएच) केपीएस राणा का नाम है। सूत्रों की माने तो नरेंद्र कुमार एक बार फिर से ईएनसी के पद पर संविदा नियुक्ति चाहते हैं, लेकिन उनके नाम पर एकराय नहीं बन सकी है। उधर, इस पद के लिए सरल सूर्यवंशी व संजय मस्के भी प्रयासरत हैं। इसी तरह से इंदौर में अधीक्षण यंत्री के पद पर पदस्थ छक्कन सिंह खरक को विभाग का नया अपर सचिव बनाया जा सकता है। दरअसल मंत्रायलय के ईएनसी बनते ही उनका पद रिक्त हो जाएगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फेरबदल में पर्दे के पीछे से सीई ब्रिज के पद पर पदस्थ संजय खांडे की भूमिका बेहद अहम है।

Related Articles