भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बुजुर्ग लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब सरकार अगले माह से उन्हें सरकारी खर्च पर उडऩखटोले से धार्मिक यात्रा कराने की तैयारी कर चुकी है। इस यात्रा की शुरुआत अगले माह से करने की तैयारी है। उधर, अयोध्या में बन रहे राम लला मंदिर के दर्शन के लिए भी 172 लोगों को भेजा जाएगा। इनका चयन एक परीक्षा के माध्यम से किया गया है। खास बात यह है कि चयनित लोगों में सभी आयु वर्ग के और छात्रों से लेकर नौकरी पेशा करने वाले तक शामिल हैं। तीर्थ विमानों से यात्रा करने की सुविधा उन लोगों को मिलेगी जिन गरीबों की आयु साठ वर्ष से अधिक है और वे प्रदेश के मूल रुप से निवासी हैं। यह पहला मौका होगा जब तीर्थ यात्रियों को हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल यह हवाई सुविधा शिर्डी, प्रयागराज, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर तीर्थस्थलों के लिए शुरू की जा रही है। यह हवाई यात्रा बिलकुल मुफ्त होगी और एक बार में तीस तीर्थयात्रियों को एक साथ भेजा जाएगा। इन तीर्थ स्थलों का चयन करने कीे पीछे की वजह है , जहां पर पहले से ही हवाई जहाज से जाने और आने की सुविधा उपलब्ध है। पहले चरण में प्रदेश सरकार शिरडी, प्रयागराज, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर जैसे तीर्थ स्थलों तक नि:शुल्क तीर्थ यात्रा की सुविधा राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। जो सामान्य फ्लाइट है उनके यात्रियों के साथ ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चुने गए तीस-तीस तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। हर जिले से एक समूह बनाया जाएगा और उन्हें एक साथ यात्रा कराई जाएगी। हर फ्लाइट में आईआरसीटीसी की ओर से एक चिकित्सक तथा राज्य सरकार की ओर से तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी को अनुरक्षक के रुप में इनके साथ भेजा जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए कलेक्टर के पास आवेदन करना होगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आने पर कलेक्टर लाटरी से तीर्थयात्रियों का चयन करेंगे।
इनको मिलेगा राम लला के दर्शनों को मौका
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के साथ ही शालिग्राम शिला से राम दरबार की मूर्तियां भी साकार हो रही हैं। इसको लेकर देश भर लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है। इसी क्रम में मप्र सरकार द्वारा नवाचार के तहत श्रीरामचरित मानस के अयोध्या कांड को लेकर एक ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर से 22 हजार 852 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 172 लोगों का चयन हुआ है, जिन्हें सरकार की तरफ से अयोध्या में रामलला के दर्शनों का लाभ मिलेगा। इस प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संस्कृति, पर्यटन एवं स्कूल शिक्षा विभाग और तुलसी मानस प्रतिष्ठान मप्र के तत्वावधान में किया गया था। इसका आयोजन बीते साल साल 10 अक्टूबर को किया गया था। परीक्षा में आयु सीमा का बंधन नहीं था। कुल चयनित 172 परीक्षार्थी में 138 नागरिक श्रेणी से और 34 विद्यार्थी श्रेणी से हैं। इन्हें विमान से भोपाल से लखनऊ ले जाया जाएगा। वहां से वे बस द्वारा अयोध्या जाएंगे। उन्हें 40-40 के समूह में अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ले जाया जाएगा।
06/04/2023
0
225
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
prev
next