
ड्रैगन को झटका… यूएस ने 5 चीनी कंपनियों के दूरसंचार उपकरणों पर लगाया प्रतिबंध
चीन की मशहूर और दिग्गज टेक कंपनियों पर अमेरिका ने बड़ा हथौड़ा चलाया है, क्योंकि अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी दूरसंचार उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका ने चीनी कंपनियों हुआवेई, जेडटीई समेत पांच चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए संचार उपकरणों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जो बाइडेन प्रशासन ने चीन की हुआवेई टेक्नोलॉजीज के नए दूरसंचार उपकरणों के अप्रूवल पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य जोखिम पैदा करते हैं। एफसीसी यानी यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने शुक्रवार को कहा, आज हमने अमेरिका में आयात या बिक्री के लिए अधिकृत होने से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य जोखिम माने जाने वाले संचार उपकरणों को प्रतिबंधित करने वाले नए नियमों को अपनाया है।
अपना फोन लॉन्च करेंगे एलन मस्क! कहा- कोई विकल्प नहीं बचा तो यह करना होगा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह बात ट्विटर पर एक ट्वीट के रिप्लाई में कही। वीडियो पॉडकास्ट द लिज व्हीलर शो की होस्ट लिज व्हीलर ने ट्वीट किया था कि अगर ऐपल और गूगल अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाते हैं तो एलन मस्क को खुद का स्मार्टफोन लॉन्च कर देना चाहिए। व्हीलर ने आगे लिखा, आधा देश खुशी-खुशी पक्षपाती और जासूसी करने वाले आईफोन और एंड्रॉयड को छोड़ देगा। व्हीलर ने आगे कहा कि यह शख्स मंगल पर जाने के लिए रॉकेट बना सकता है तो एक छोटा सा स्मार्टफोन बनाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसे लेकर एक पोल भी किया है। पोल का सवाल है कि क्या आप स्विच करना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से मजाक में फोन के लिए अन्य नामों के सुझाव भी मांगे हैं। खबर लिखे जाने तक 56 फीसदी से अधिक लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया है। इसी ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एलन मस्क ने लिखा, मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी नौबत न आए, लेकिन हां, अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाउंगा।
गहलोत के गद्दार बताने के बाद पायलट का बड़ा दांव, सीएम बदलने सुझाया ये फॉर्मूला
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के तीखे बयानों ने आहत सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान पर एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने के लिए दबाव बनाना तेज कर दिया है। इस बीच राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा तक राजनीतिक संघर्ष विराम सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान पहुंचेगी। इससे पहले, सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजनीतिक लड़ाई पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है। सूत्रों के मुताबिक संकट के वर्तमान हालातों से निपटने के लिए पार्टी संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर जा रहे हैं। सूत्रों ने ये भी बताया कि इस दौरान वेणुगोपाल गहलोत और पायलट दोनों से अलग-अलग बात कर मसले का हल निकालने की भी कोशिश करेंगे और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बयानबाजी या अनुशासनहीनता से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी देंगे।
शाह के बयान पर ओवैसी बोले- आपने बिलकिस के बलात्कारियों को रिहा किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में पहले असामाजिक तत्व हिंसा करते थे और कांग्रेस उनका समर्थन करती थी। 2002 में सबक सिखाने के बाद अपराधियों ने ऐसी गतिविधियां बंद कर दीं और बीजेपी ने राज्य में स्थायी शांति कायम की। गुजरात में फरवरी, 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। शाह ने एक रैली में आरोप लगाया, गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल में (1995 से पहले), अक्सर सांप्रदायिक दंगे होते थे। कांग्रेस कई समुदायों और जातियों के सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ उकसाती थी। कांग्रेस ने ऐसे दंगों के जरिए अपने वोट बैंक को मजबूत किया और समाज के एक बड़े वर्ग के साथ अन्याय किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के इस बयान पर पटलवार किया है। ओवैसी ने अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा कि आपने बिलकिस के बलात्कारियों को रिहा किया है। बिलकिस की तीन साल की बेटी के हत्यारों को रिहा किया। शाह ने दावा किया कि गुजरात में 2002 में दंगे इसलिए हुए क्योंकि अपराधियों को लंबे समय तक कांग्रेस से समर्थन मिलने के कारण हिंसा में शामिल होने की आदत हो गई थी।