- रवि खरे

सरोगेट मदर बनकर सामंथा का जबरदस्त एक्शन, मेल एक्टर्स को दे रहीं टक्कर
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब ट्रेलर और धमाकेदार है। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर की शुरूआत होती है सामंथा से जो सरोगेट मदर बनती हैं। वह पैसों के लिए यह सब करती हैं। इसके लिए वह एक इवा कंपनी से जुड़ती हैं जो सरोगेसी के जरिए उन लोगों को बच्चे देती है जो कभी पैरेंट्स नहीं बन सकते। सामंथा इस पीरियड को एंजॉय करती हैं। लेकिन तभी उन्हें पता चलता है कि जहां वह सरोगेसी प्रोसेस के दौरान रहती हैं वहां कुछ गड़बड़ है। इसके बाद वह उन लोगों का सच सामने लाने और अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़ती हैं। वह फिल्म में मां का किरदार निभाएंगी, इसके साथ ही प्रेग्नेंट होकर वह खूब एक्शन भी करती नजर आएंगी। वह फुल एक्शन मोड़ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर को देखने के बाद उसके वीडियो के कमेंट सेक्शन में सभी सामंथा की तारीफ कर रही हैं। ट्रेलर थ्रिलर से भरा है और इसके साथ ही एक्शन भी जबरदस्त है फिल्म में। एक्ट्रेस का इसके साथ ही जबरदस्त एक्शन सीन भी है जिसे देखकर आप भी उनसे इम्प्रेस हो जाएंगे। सामंथा के लिए यह फिल्म काफी खास है।
शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम रोल निभा चुकी हैं। बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि अदिति शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं। एक्टिंग के अलावा अदिति सिंगिंग और डांस में भी पारंगत हैं। उन्होंने बकायदा इसकी ट्रेनिंग ली हुई है। बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अदिति ने साउथ इंडस्ट्री में काम किया। 28 अक्टूबर 1986 को अदिति का जन्म हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में हुआ जो अब तेलंगाना में है। उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। अदिति ने 2006 में आई मलयायम फिल्म प्रजापति से डेब्यू किया। अदिति ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया जिसमें मणिरत्नम की फिल्म भी शामिल है। अदिति का परिवार हैदराबाद का शाही खानदान है और वह खुद भी राजकुमारी हैं। अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी और मां का नाम विद्या राव है। अदिति दो शाही परिवारों मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी और वानापार्थी परिवार के पूर्व राजा केजे रामेश्वर राव से ताल्लुक रखती हैं। वह मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी हैं। अदिति अकबर हैदरी की परपोती हैं।
नोरा को गलत तरीके से छूने के आरोप पर टेरेंस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वहां चार कैमरे थे…
कोरियोग्राफर टेरेंस पर नोरा फतेही को गलत ढंग से छूने का आरोप लगा था,जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई गई थी। ऐसे में अब टेरेंस ने इस पर रिएक्ट किया है और अपनी बात रखी है। टेरेंस ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उसे जूम कर-कर के शेयर किया जाने लगा। मैं नोरा के साथ काफी करीब रहकर डांस कर चुका हूं और जब आप ऐसा करते हैं, तो कुछ गलत करने का सोच भी नहीं सकते हैं। हम दोनों डांस पर फोकस करते हैं और एक साथ दो काम तो नहीं कर सकते हैं। ‘हाल ही में टेरेंस लुईस, मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे जहां उन्होंने नोरा संग उनके वायरल वीडियो पर भी रिएक्ट किया। शो में बतौर स्पेशल गेस्ट, शो में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पहुंचे थे, ऐसे में गीता कपूर ने कहा था कि हम सभी उन्हें नमस्कार करते हुए वेलकम करेंगे। नमस्कार करते हुए नोरा को गलत ढंग से छूने के आरोप पर टेरेंस ने कहा, ‘मुझे तो याद भी नहीं कि मेरा हाथ नोरा को छुआ था, मुझे नहीं पता कि हकीकत में हाथ लगा भी या नहीं। सच कहूं तो नोरा दो हफ्ते पहले शो में आईं थी और मुझे उनके साथ डांस करने के लिए कहा था। मैं ऐसा क्यों उनके साथ कुछ करूंगा, जबकि वहां चार कैमरे आस पास लगे हैं। ये बहुत घटिया बात है, मुझे बेवजह गालियां पड़ी हैं।’
इशारों इशारों में गौहर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
गौहर खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है। गौहर खान ने अरविंद केजरीवाल के उस स्टेटमेंट का विरोध किया है जहां उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि इंडियन करंसी पर गांधी जी के बगल में लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए। गौहर का कहना है वो नेता कमजोर होते हैं जो आगे बढ़ने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं। केजरीवाल के स्टेटमेंट पर गौहर के अलावा कुछ अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी विरोध किया है। गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दिल्ली के सीएम का बिना नाम लिए लिखा- “एक नेता जो मुझे लगा कि उसका मुख्य लक्ष्य विकास करना है वो भी अब राजनीति आगे रहने के अंधे दौड़ में शामिल हो गया।