नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। क्रिकेट के शौकीनों को भला वह गेंद कैसे भूल सकती है जब 1993 में दुनिया के महानतम गेंदबाज शेन वार्न ने एक ऐसी गेंद फेंक कर माइक गेटिंग का विकेट झटक लिया था जिसे देख सबके सिर चकरा गए थे….. अब उसी बाल की पुनरावृत्ति हुई है…. इस बार गेंदबाज है पाकिस्तान का याशिर और आउट होेने वाले बल्लेबाज हैं श्रीलंकाई कुशल मेंडिस…..आइए आपको विस्तार से बताते हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह की एक गेंद ने फैंस को 1990 में दिग्गज शेन वॉर्न द्वारा फेंकी गई गेंद की याद दिला दी। शाह ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान कुसल मेंडिस को आउट करने के लिए शेन वॉर्न जैसी बॉल ऑफ द सेंचुरी डाली, जिसने फैंस के दिलों में दिवंगत महान शेन वॉर्न की यादें फिर से ताजा कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आप इंटरनेट पर देख सकते हैं। याशिर शाह ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम में काफी समय बाद वापसी की है। उन्होंने पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला था। वॉर्न 1990 के दशक की एशेज के दौरान इंग्लैंड के महान माइक गैटिंग को आउट करने के लिए क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदों में से एक फेंकी थी, जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी के रूप में जाना जाता है। अब 32 साल बाद शाह ने एक ऐसी ही गेंद डाली है, जो लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई और बल्लेबाज मेंडिस को छकाते हुए उनके ऑफ स्टंप की गिल्लियां बिखेर कर चली गई। आपके बता दें कि कि वॉर्न शाह के बहुत बड़े प्रशंसक थे और अक्सर उनकी बहुत प्रशंसा करते थे। दिनेश चांदीमल (नाबाद 86) के साथ ओशादा फर्नांडो (64) और कुसल मेंडिस (76) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में नौ विकेट पर 329 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। श्रीलंका की कुल बढ़त अब 333 रन की हो गयी है और पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा। इस मैदान पर चौथी पारी में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा चार विकेट पर 268 रन बनाकर जीत दर्ज की है। पहली पारी 76 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे चांदीमल ने दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के गेंदबाजों को परेशान किया। उन्होंने नसीम शाह पर एक रन लेकर अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया। दिन खत्म होने तक उन्होंने 121 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़ दिये है। क्रीज पर उनके साथ प्रभात जयसूर्या चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
19/07/2022
0
235
Less than a minute
You can share this post!