
- विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी भाजपा
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के निपटने के साथ ही भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में मिशन मोड पर विकास कार्य होंगे। सरकार की कोशिश है की आगामी कुछ दिनों में हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाकर अपनी स्थिति मजबूत की जाए। इसके लिए सरकार ने मसौदा तैयार कर लिया है।
आचार संहिता हटते की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य सालों से रूके हुए हैं। अब स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिए प्रदेश में फ्लाई ओवर, सड़क, पुल-पुलिया, जल जीवन मिशन, बांध और नहरों का निर्माण, मेडिकल कॉलेज भवन आदि अगले तीन माह में पूरे करने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय ने सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की है। करीब 25 से 30 हजार करोड़ के ऐसे कामों का मुख्यमंत्री अगस्त से नवंबर माह के बीच शिलान्यास और भूमिपूजन कर सकते हैं।
संभागों में किए जाएंगे बड़े कार्यक्रम
प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के बाद भाजपा सरकार मिशन 2023 में जुटेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रत्येक विभाग को 5 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के विकास कार्यों का डाटा सीएम सचिवालय को मुहैया कराना है। साथ ही 50 करोड़ से अधिक की हितग्राही मूलक योजनाओं का भी रिकार्ड तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए सभी दस संभागों में भाजपा सरकार द्वारा बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सीएम खुद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों को भी बुलाया जाएगा। खासकर फ्लाई ओवर, फोरलेन और टू लेन सड़कों, पुल आदि की आधारशिला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे, वहीं विभिन्न कृषि से जुड़ी योजनाओं, जल जीवन मुख्यमंत्री से मिशन, बांध और मेडिकल कॉलेजों को भी प्रारंभ किया जाएगा। सभी विभागों में करीब 25 से 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर अगस्त के अंत तक तेजी से काम पूरा कराया जाएगा।
शिलान्यास, भूमिपूजन कराए जाएंगे
पीडब्ल्यूडी ने ऐसी 26 सड़कों के कार्यों की सूची बनाई है। जिसमें टू लेन और फोर लेन सड़कों के अलावा फ्लाई ओवर, पुल आदि के करीब 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट दो माह के भीतर कंपलीट करना है। इसके लिए प्रदेश के 9 संभागों में कार्यक्रम आयोजित कर शिलान्यास, भूमिपूजन कराए जाएंगे। वहीं संबल योजना में मजदूरों को हितलाभ बांटा जाएगा। वहीं जल संसाधन एवं एनवीडीए द्वारा करीब दो दर्जन सिंचाई प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कराया है। इनमें 3 हजार करोड़ के कार्य एनवीडीए द्वारा कराए जा रहे है, जबकि 2 हजार करोड़ के काम पूरे कराने में जल संसाधन जुटा हुआ है। इनमें बांधों के अलावा पाइप लाइन से सिंचाई हो सकेगी। एनवीडीए को अगले दो साल में 15 हजार करोड़ के कार्यों को शुरू करने का टारगेट दिया गया है। साथ ही किसानों को खाद-बीज के लिए सब्सिडी का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित दिव्यांग, विधवा पेंशन वितरण, सभी निकायों में 2.5 लाख स्ट्रीट वेंडर को लोन का वितरण, विशेष पिछड़ी जनजाति महिलाओं को एक-एक हजार रुपए का वितरण और महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को बैंकों से ऋण मुहैया कराना जाएगा।