पीछा ही नहीं छोड़ रहा कोरोना…श्रीलंका दौरे से पहले कौन सा आस्ट्रेलियाई फंस गया कोविड के जाल में…..

एंड्रयू मैकडोनाल्ड

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब वह श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगे। 40 साल के मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले बुधवार को कराई गई जांच में पॉजिटिव पाए गए। वह एक सप्ताह मेलबर्न में आइसोलेशन में रहेंगे और आठ जून को दूसरे टी20 से पहले कोलंबो में टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह बाद में श्रीलंका जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सहायक कोच माइकल डि वेनुटो टीम का मार्गदर्शन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेलेंगे। इसके बाद गॉल में दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 सात जून को कोलंबो में खेला जाएगा।

Related Articles