अलविदा केके… बंगाल टाइगर को मिली तोपों की सलामी…सोना बोलीं…काश मैं भी परफार्म करते हुए दुनिया से जाउं….

केके

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड के बेहद प्रभावशाली और गुणी गायक केके के अचानक निधन से सारा संगीत जगत दुखी है, बंगाल सरकार ने जहां अपने इस गायक को तोपों की सलामी के साथ विदा किया है तो मशहूर गायिका सोना महापात्र ने केके की इस तरह हुई मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं खुशनसीब हूंगी अगर मुझे परफारमेंस के बाद यह दुनिया छोड़ना पड़े…..और किस किस ने क्या क्या कहा आईए आपको इस रिपोर्ट में सब कुछ बताते हैं। आपको बतादें कि सिंगर केके हमारे बीच नहीं रहे। बॉलीवुड इंडस्ट्री को बेहतरीन गाने देने वाले केके का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। बीते मंगलवार को कोलकाता के एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की तबीयत खराब हुई और उन्हें वहां से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही केके ने दम तोड़ दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। फैन्स से लेकर राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बंगाल सरकार ने केके को गन सैल्यूट से ट्रिब्यूट दिया है। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान सभी काफी भावुक हुए थे। सोना मोहपात्रा ने केके के निधन पर अपना रिएक्शन दिया है। सिंगर ने कहा, मैं इस खबर को सुनने के बाद से काफी सदमे में हूं और 30 सेकेंड तक तो मैं समझ ही नहीं पाई कुछ। लेकिन मैं खुद को खुशनसीब मानूंगी अगर मैं परफॉर्म करने के बाद इस दुनिया से जाऊं। जिसके लिए मेरा जन्म हुआ, उसी के साथ मैं जाऊं। सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया, हमने आज एक शानदार आवाज और एक अच्छे इंसान को खो दिया है। जो उनकी वाइब थी और एनर्जी वो किसी में नहीं। उनकी आत्मा को शांति मिले। विशाल भारद्वाज ने ट्वीट किया, मेरा छोटा भाई…हम साथ आए थे दिल्ली से। हमारा पहला ब्रेक पहली फिल्म कामयाबी एक साथ – माचिस (छोड़ आए हम वो गलियां) इन्होंने लता जी के पानी-पानी रे में दूसरा गाना भी गाया था। अनगिनत लम्हें, अनगिनत यादें…बेपनाह दर्द, बिछड़े सभी बारी-बारी। सिंगर अल्का यागनिक ने केके के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा, केके एक बेहद खूबसूरत आवाज वाले एक शानदार कलाकार थे, वह एक कंप्लीट जेंटलमैन थे, एक बहुत ही गर्मजोशी से मिलने वाले हंसमुख इंसान, और एक बहुत ही प्यारे लड़के की तरह थे जो अपने और अपने परिवार के लिए जीता था। उन्होंने हमेशा खुद को लो प्रोफाइल बनाए रखा, और पार्टियों और सामाजिक मेल मिलाप से दूर रहा।सिंगर शान ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ट्विटर पर केके को याद किया है। उन्होंने केके के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शान और केके एक साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- केके हमेशा ही वो अमर लड़का रहेगा जो कभी बड़ा नहीं हुआ। वह हमेशा ही विशुद्ध और अनकरप्टेड रहा। शान ने लिखा- उसने हमेशा ही चीजों को सिंपल और सीधे दिल से सामने रखा। अपने आखिरी इंटरव्यू में केके जनता के बेहिसाब प्यार से अविभूत नजर आए थे। उन्होंने कहा, इतना सारा प्यार – पता नहीं मैं क्या कहूं। ये बहुत ज्यादा है। मैं बस सभी का शुक्रिया अदा कर सकता हूं। इतने सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। मैं कोशिश करूंगा कि मैं आपके लिए गाता करूं।

Related Articles