बुद्धू बक्से से/कप्पू शर्मा बोले….रंधावा नोरा के बिना घर से नहीं निकलता…..

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

कपिल शर्मा

कप्पू शर्मा बोले….रंधावा नोरा के बिना घर से नहीं निकलता…..
टीवी के फेमस कॉमेडी शोज में से एक द कपिल शर्मा शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। शो में कपिल शर्मा ही नहीं अन्य कलाकार भी अपनी दमदार कॉमेडी के चलते दर्शकों के फेवरेट बनें हुए हैं। इस शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के स्टार्स अपनी फिल्म, एल्बम और शोज के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस दौरान सभी खूब मस्ती करते हैं। वहीं हाल ही में कपिल शर्मा के मंच पर गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार शिकरत की। शो पर गुरु रंधावा का नाम नोरा फतेही के साथ जोड़ते हुए उनकी जमकर टांग खींची गई। आने वाले एपिसोड का प्रामो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। द कपिल शर्मा शो पर हाल ही में गुरु रंधावा, हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार पहुंचे। ये तीनों सितारे जल्द ही एक फ्रेम में नजर आने वाले हैं। दिव्या, हनी और गुरु एक नया गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल डिजाइनर है। इसी का प्रोमो सोशल सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि गुरु को देखते ही कपिल अपने अंदाज में मस्ती-मजाक शुरू कर देते हैं। कपिल ने गुरु रंधावा से नोरा को लेकर मजाक करते हुए कहा, मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई कि गुरु लड़कों के साथ भी आता है। मुझे लगा था कि ये नोरा फतेही के बिना घर से नहीं निकलता है। ये सुनते ही हनी सिंह और खुद गुरु जोर से हंसने लगते हैं।वहीं इसके बाद कपिल आगे कहते हैं, आपके गानों में जो खूबसूरत लड़कियां होती है, तो ये आपके गानों की पावर या फिर उन लड़कियों से पावर मिलती है आपको। ये सुनते ही गुरु रंधावा ने भी कपिल को फटाक से जवाब देते हुए कहा, हमारा भी मन करता है कि हम भी खुलकर नाचे। लड़के को देखकर कितना नाचोगे। आपको बता दें कि कुछ समय पहले नोरा फतेही और गुरु रंधावा का नाम जुड़ा था। वहीं दोनों के डेटिंग की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं थीं। लेकिन बाद में पता चला कि वो दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं और वायरल हुईं तस्वीरें शूट की थीं।

एक नहीं 6 टीवी सीरियल ले रहे हैं लीप…..
टीवी इंडस्ट्री के मेकर्स एक शो को हिट बनाने के लिए तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कभी वह किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं तो कभी कहानी के साथ…। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब कोई रास्ता ही नहीं बचता है और दर्शक भी एक ही ट्रैक देख-देखकर बोर हो जाते हैं। कई ऐसे शो बनाए गए हैं जिनमें कई बार लीप लिया गया है। लीप की बदौलत इन टीवी शो की कहानी में एक नयापन सा आ जाता है और इसका फायदा कहीं ना कहीं रेटिंग्स पर जरूर पड़ता है। आने वाले दिनों में टीवी के कई शोज में लीप लिए जाने की बात सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि किन शोज में ऐसा होने वाला है?
बड़े अच्छे लगते हैं 2
नकुल मेहता और दिशा परमार के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कहानी भी जल्द ही करवट लेने वाली है। दोनों कलाकार इस शो में राम और प्रिया की भूमिका निभाते हैं। प्रिया मां बनने वाली है और कुछ दिन बाद ही मेकर्स कहानी को नया मोड़ देने के लिए कुछ महीनों का लीप लेने वाले हैं। 
शुभ लाभ 
सब टीवी पर ऑन एयर होने वाला शो शुभ लाभ शुरुआत से ही दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाने वाले इस शो में भी जल्द ही लीप लिया जाएगा। इस शो में गीतांजलि तिकेकर और छवि पांडे लीड रोल अदा करती हैं। 
कुंडली भाग्य 
जी टीवी के इस शो में भी लीप लिए जाने की बात सामने आ रही है। बीते कुछ महीनों में इस शो को कई कलाकारों ने अलविदा कहा है। इसी हफ्ते धीरज धूपर ने भी एकता कपूर के इस शो को टाटा बाय-बाय कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में भी जल्द ही लीप आने वाला है। 
तेरे बिना जिया जाए ना
तेरे बिना जिया जाए ना में अविनाश रेखी और अंजलि तित्रारी लीड रोल में नजर आते हैं। इस शो के हर एक ट्विस्ट और टर्न्स को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इसके बावजूद भी शो की टीआरपी नाममात्र ही आ रही है। इस वजह से मेकर्स ने इस बार शो में लंबा लीप लेने का फैसला लिया है। 
इमली 
सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान स्टारर इमली की कहानी जिस तरह से मोड़ ले रही है उसे देखते हुए कई लोगों ने लीप की डिमांड की है। दरअसल कुछ हफ्ते पहले ही मेकर्स ने इमली का नया प्रोमो रिलीज किया था। इस प्रोमो में इमली की प्रेग्नेंसी की बात सामने आई थी। इस प्रोमो को देखने के बाद कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि इमली के मेकर्स जल्द ही लीप ले सकते हैं। 
फना इश्क में मरजावां 
कलर्स चैनल के इस शो में कुछ दिनों पहले ही एक लीप लिया गया है। लीप के बाद से इस शो की कहानी में एक के बाद एक भयंकर ट्विस्ट देखे जा रहे हैं। ऐसे में अब ज्यादा लोग इसे चाव से देखते हैं। 

करोड़ों को लात मार दी बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या ने…..
बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही दिव्या अग्रवाल के पास काम की कोई भी कमी नहीं है। वेब सीरीज से लेकर म्यूजिक वीडियोज तक दिव्या अग्रवाल के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं। दिव्या अग्रवाल को लगातार ऑफर मिलते ही जा रहे हैं और हाल ही में उनका नाम रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ भी जुड़ रहा था। एक इंटरव्यू में खुद दिव्या ने ही कहा था कि वह ऐसे रिएलिटी शो को करने से डरती हैं लेकिन अगर मौका मिलेगा तो वह जरूर इसके बारे में सोचेंगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या अग्रवाल ने मिनटों में ही इस शो का ऑफर ठुकरा दिया था। जब से खतरों के खिलाड़ी 12 से दिव्या का नाम जुड़ा है, तब से फैन्स इसी इंतजार में थे कि कब वह इस शो में खतरनाक स्टंट करती हुई दिखेंगी? ईटाइम्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिव्या अग्रवाल इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। शो से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया है, डेयर डेविल अंदाज के चलते दिव्या इस शो के लिए परफेक्ट थी लेकिन टाइट शेड्यूल के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। दिव्या ने अपनी ओर से डेट्स निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन इस साल उन्हें कई प्रोजेक्ट्स पूरे करने हैं और ऐसे में उनके लिए पॉसिवल नहीं हो पाया कि वह मेकर्स को हां बोल सकें। इस बार रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में कई मशहूर कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलैक, तुषार कालिया, राजीव अदातिया, प्रतीक सहजपाल और मोहित मलिक समेत कई कलाकार इस शो में खतरों को मात देते हुए नजर आएंगे। फिलहाल तो अब दिव्या अग्रवाल इस शो में नजर नहीं आएंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो बेचारी में नजर आई थी। इस गाने में उनके साथ करण कुंद्रा नजर आए थे।

Related Articles