- रवि खरे

तलाक के बाद अब जल्द बड़ा ऐलान करने वाली हैं सामंथा, दिया ये हिंट
साउथ अभिनेत्री ‘सामंथा रुथ प्रभु’ जो बड़े बजट की फिल्म ‘काथुवाकुला रेंदु काधल’ में नजर आ रही हैं, इसके अलावा खबर है कि अभिनेत्री दूसरी नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। कहा जाता रहा है कि ‘माजिली’ की अभिनेत्री सामंथा ने एक और बड़ी फिल्म साइन की है, जिसक जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी। सामंथा ने कथित तौर पर एक फिल्म साइन की है जो एक युवा फिल्म निर्माता द्वारा निर्देशित होगी। इसके अलावा अभिनेत्री की आगामी पौराणिक प्रेम गाथा ‘शकुंथलम’ उन्हें बड़े पैमाने पर लॉन्च करेगी। ऐसे में अब फैंस को सामंथा के इस अनाउंसमेंट का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिलहाल तो निर्माताओं ने अभी तक लॉन्च होने वाली फिल्म की डिटेल्स को गुप्त रखा है। इस सबके अलावा अभिनेत्री सामंथा ने प्राइम वीडियो के साथ एक वेब सीरीज डील भी साइन की है। वहीं सामंथा ‘यशोदा’ में एक असामान्य भूमिका निभाएंगी, जो हरि शंकर और हरीश नारायण की जोड़ी द्वारा निर्देशित है।
जाह्नवी कपूर की ड्रेस देखते ही चकराया ट्रोल्स का दिमाग
जाह्नवी कपूर धीरे-धीरे इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश में हैं। फिल्मों के साथ-साथ जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज के चलते भी लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं। कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब वह ट्रोल्स की बेरुखी का शिकार हो जाती हैं। एक बार फिर से ट्रोल्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। दरअसल बीती रात ही जाह्नवी अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के फूड आउटलेट में डिनर करने पहुंची थी। यहां पर गाड़ी से उतरने के बाद जाह्नवी कपूर सीधा रेस्टोरेंट में ही चली गईं। एंट्री करते-करते उन्होंने पैपराजी के आगे पोज दिया। ट्रोल हो रही हैं जाह्नवी कपूर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं। एक वीडियो में जाह्नवी कपूर का स्टाइल और उनका कॉन्फिडेंस तो देखते ही बन रहा है। डिनर के लिए जाह्नवी ने काले रंग की एक खूबसूरत ड्रेस कैरी की हुई थी। जहां फैन्स जाह्नवी कपूर के स्टाइलिश अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं ट्रोल्स ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। एक शख्स ने लिखा है, ‘नाइटी पहनकर ही आ गई?’ एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘इन लोगों का ड्रेसिंग सेंस समझ ही नहीं आता है।’
खतरों के खिलाड़ी 12 में नहीं दिखेंगी दिव्या अग्रवाल, ठुकराया करोड़ों का ऑफर?
बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही दिव्या अग्रवाल के पास काम की कोई भी कमी नहीं है। वेब सीरीज से लेकर म्यूजिक वीडियोज तक दिव्या अग्रवाल के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं। दिव्या अग्रवाल को लगातार ऑफर मिलते ही जा रहे हैं और हाल ही में उनका नाम रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ भी जुड़ रहा था। एक इंटरव्यू में खुद दिव्या ने ही कहा था कि वह ऐसे रिएलिटी शो को करने से डरती हैं लेकिन अगर मौका मिलेगा तो वह जरूर इसके बारे में सोचेंगी। दिव्या अग्रवाल ने मिनटों में ही इस शो का ऑफर ठुकरा दिया था। क्या है वजह? जब से खतरों के खिलाड़ी 12 से दिव्या का नाम जुड़ा है, तब से फैन्स इसी इंतजार में थे कि कब वह इस शो में खतरनाक स्टंट करती हुई दिखेंगी? दिव्या अग्रवाल इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। शो से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया है, ‘डेयर डेविल अंदाज के चलते दिव्या इस शो के लिए परफेक्ट थी लेकिन टाइट शेड्यूल के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। दिव्या ने अपनी ओर से डेट्स निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन इस साल उन्हें कई प्रोजेक्ट्स पूरे करने हैं और ऐसे में उनके लिए पॉसिबल नहीं हो पाया कि वह मेकर्स को हां बोल सकें।’
दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट की अपनी टोंड बॉडी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। दिशा अक्सर फैंस के साथ वर्कआउट वीडियो शेयर कर अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती हैं। इस वीडियो में दिशा बिना किसी सपोर्ट के एक के बाद एक डेडलिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं। आखिरी में दिशा एक्सरसाइज खत्म करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए अपने दोनों मसल्स को बॉडी बिल्डर की तरह हवा में उठाकर पोज देती हुई दिख रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक दिशा की इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।