
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। माधुरी दीक्षित…. यह नाम सामने आते ही एक ऐसे सफल स्टार का चेहरा सामने आ जाता है जिसे नाम शोहरत सब कुछ मिला लेकिन अब उसी स्टार ने खुलासा किया है कि मुझे नेम फेम मिलने के बाद भी मां की डांट इसलिए पड़ती थी कि मैं कमरा साफ नहीं करती……आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने द फेम गेम वेब सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है। सीरीज में उन्होंने एक बॉलीवुड स्टार का रोल प्ले किया है जो इंडस्ट्री के उस हिस्से से रूबरू होती है, जिसे बाहर की दुनिया नहीं देख पाती है। माधुरी दीक्षित अपनी इस सीरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत रही हैं कि उन्हें इस तरह की चीजों का सामना नहीं करना पड़ा। इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने बताया कि उनकी अपब्रिंगिंग कुछ इस तरह हुई है कि उनका स्टारडम कभी भी उनके सिर पर नहीं चढ़ा।माधुरी दीक्षित ने अपना पुराना दौर याद किया कि किस तरह उनकी मां स्नेहलता दीक्षित का बर्ताव उनके स्टार बनने के बाद भी उनके प्रति नहीं बदला था। बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा, जब मैं फिल्मों में काम कर रही थी तब भी मेरी मां मुझे कमरा साफ नहीं रखने जैसी चीजों के लिए डांटा करती थीं। तो मेरी अपब्रिंगिंग इसी तरह हुई है।माधुरी दीक्षित ने कहा तो बस मैं ऐसी ही हूं। जब मैं घर जाती हूं तो सब कुछ पीछे स्टूडियो में ही छोड़ जाती हूं। मैं अपने बच्चों और अपने पति का ख्याल रखती हूं और मेरे लिए वहां एक पूरी तरह अलग जिंदगी है। मैंने कभी भी खुद को खोया नहीं है। माधुरी ने कहा, मैं अभिनय को अपने पेशे की तरह देखती हूं। जब मैं कैमरे के सामने आती हूं तो मैं एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस होती हूं।माधुरी ने बताया, मुझे पता होता है कि मैं क्या कर रही हूं। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली होती है, मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपने किरदार को प्ले कर रही होती हूं। मैं कैमरे के लिए किरदार बन जाती हूं, लेकिन एक बार जब मैं वापस घर जाती हूं तो मैं एक आम इंसान बन जाती हूं, क्योंकि यही वो चीज है जैसे मैं पली-बढ़ी हूं।
