
बिच्छू डॉट कॉम। टेक्नो 2021 की धमाकेदार शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। अपनी कैमॅन स्मार्टफोन सीरीज के तहत टेक्नो ने CAMON 16 Premier फ़ोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने TECNO CAMON 16 Premier की कीमत 16,999 रुपये रखी है। ये फ़ोन शियर सिल्वर कलर में लॉन्च हुआ है। इस स्कीमार्टफ़ोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 16 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि कैमॅन 16 प्रीमियर फ़ोन पूरे भारत में ऑफलाइन रिटेल आउटलेट पर भी उपलब्ध होगा। कैमॅन 16 प्रीमियर अपने कैटेगरी के ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन से वीडियोग्राफी करने वाले एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार है। पिछले साल, टेक्नो के कैमॅन स्मार्टफोन ने हायर कैमरा पिक्सल, प्रीमियम एआइ पावर्ड अल्ट्रा नाइट लेंस और पॉप-अप कैमरा के युग की शुरुआत कर फोटोग्राफी के पूरे गेम को बदल दिया था। कैमॅन 16 प्रीमियर ने अब स्मार्टफोन से बेहतरीन और जबर्दस्त वीडियोग्राफी का ऑफर दिया है। इस स्मार्टफोन में प्रोफेशनल 1080 पी पोलर नाइट लेंस है, जिससे कम रोशनी में बिना किसी शोर के जबर्दस्त और बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के वीडियो रेकॉर्ड किए जा सकते हैं।
टेक्नो कैमॅन 16 प्रीमियर मे अपने सेग्मेंट में पहली बार स्मार्टफोन के कैमरे में कई इनोवेशन किए गए हैं। जैसे यह पहला और इकलौता स्मार्टफोन है, जिसमें 64 MP के क्वॉड कैमरे के साथ 48 MP + 8 MP का ड्यूल फ्रंट सेल्फी कैमरा है, जिससे इस स्मार्टफोन ने इंडस्ट्री में हॉट ट्रेंड की नींव ऱखी है। यह स्मार्टफोन सोनी आईएमएक्स 686 आरजीबी सेंसर और सुपरनाइट 2.0 को सपोर्ट करता है, जो विश्व की सबसे एक्सक्लूसिव ट्रेडमार्क TAIVOS™ टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। टेक्नो कैमॅन 16 प्रीमियर में 17.46 सेमी (6.85) एफएचडी+ का बिग डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90 फीसदी है।टेक्नो कैमॅन 16 प्रीमियर में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 28 दिनों का स्टैंड बाइ टाइम, 42 घंटे का कॉलिंग टाइम और 140 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिला है।