
बिच्छू डॉट कॉम। Nubia अगले महीने नया डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। यह Nubia Red Magic 6 स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि फोन की लॉन्चिंग 4 मार्च को होगी। स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 66W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। नूबिया की पैरेंट कंपनी ZTE के मोबाइल डिवाइस प्रेसिडेंट Ni Fei ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। तारीख के साथ उन्होंने नूबिया रेड मैजिक 6 स्मार्टफोन का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें लॉन्च से जुड़े कई डीटेल्स दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि फोन को चीन के समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फोन को चार तरह की फास्ट टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में फास्ट चार्जिंग के अलावा, फास्ट प्रोसेसर, फास्ट कूलिंग तकनीक और फास्ट स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन में फुल एचजी (1080 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल सकता है। यह एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जो हम Xiaomi Mi 11 जैसे फोन्स में देख चुके हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरे में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।