
हावड़ा, बिच्छू डॉट कॉम। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दसवीं क्लास में पढऩे वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उसके पास स्मार्टफोन या कम्प्यूटर नहीं था, जिससे वह अपने स्कूल की ऑनलाइन क्लास कर सके। 16 वर्षीय मृतका की लाश अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए मिली। हालांकि उसके पास से कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका बैली में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी। उसके पिता खुद का ट्रक चलाते हैं। उन्होंने बताया, लॉकडाउन से पहले ही मैं अपनी पत्नी और बड़े बेटे को लेकर बिहार के समस्तीपुर स्थित अपने पैतृक गांव लौट गया था। शिबानी (मृतका) और दूसरा बेटा शिवोम वहीं पर रुक गए थे। उनके पास एक स्मार्टफोन था, 26 मार्च को शिवोम के हाथ से गिरकर टूट गया था। सब कुछ बंद होने की वजह से रिपेयर भी नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया, शिबानी की ऑनलाइन क्लासेज 10 दिन पहले शुरू हो गई थीं। स्मार्टफोम ना होने की वजह से वह क्लास नहीं कर पा रही थी। उसे फेल होने का डर सताने लगा और काफी उदास रहने लगी। उसने दूसरे फोन से मुझे कॉल किया और अपनी परेशानी के बारे में बताया। मैंने आश्वस्त किया कि जल्दी ही लौटकर एक स्मार्टफोन खरीद दूंगा।