
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल में माही यानी धोनी और उनकी टीम चैन्नई सुपर किंग्स का जलवा लोग शुरू से ही देखते आ रहे हैं लेकिन इस बार लगता है धोनी का जादू चल नहीं पा रहा है….. सीएसके इस बार प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है और धोनी के फैंस गाना गा रहे हैं…… ऐसा पहली बार हुआ है 12 -13 सालों में…….महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वह 8 बार फाइनल में पहुंची है. लेकिन लीग के इतिहास में यह शायद पहला मौका है, जब सीएसके तीन मैच खेलकर भी प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। ओपनिंग मैच चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. सीएसके ने ओपनिंग मैच जीतकर आईपीएल के इस सीजन का आगाज किया, लेकिन इसके बाद वह अपने दोनों मैच हार गई. अब वह प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है.
आईपीएल 2020 की प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर होने की वजह से सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. प्वॉइंट टेबल में अबतक मुंबई इंडियंस समेत पांच टीमों के एक बराबर 4-4 अंक हैं. इन पांच टीमों में मुंबई के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू शामिल हैं. मुंबई इंडियंस बेहतर रनरेट के आधार पर पहले नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके प्वाइंट टैली में आठवें नंबर पर है. चेन्नई के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद दो अंक हैं. उसका नेट रन रेट -0.840 है. खराब रन रेट के कारण ही वह अंकतालिका में सबसे नीचे है। एक यूजर ने लिखा कि इससे पहले सिर्फ 2010 में सीएसके की टीम आखिरी नंबर पर थी. तब और अबकी टीम में सिर्फ एक समानता है कि धोनी और मुरली विजय दोनों ही टीमों में थे. एक यूजर ने सलमान खान के एक गाने को याद करते हुए लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है 12-13 सालों में…एक यूजर ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा, लेकिन यह सच है कि माही की टीम आखिरी स्थान पर है. धोनी की टीम के पास शुक्रवार को आखिरी स्थान से ऊपर आने का मौका रहेगा. अब देखना है कि वह इसमें कामयाब होती है या नहीं।