
नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। यूं तो लुक और स्टाइल के लिए फिल्म स्टारों की ही चर्चा होती है, लेकिन क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का रॉकस्टार सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम ने उन्हें यह लुक दिया है। पांड्या का रेजर शॉर्प कट उन्हें अलग ही लुक दे रहा है। इसमें पांड्या के एक तरफ के बाल जीरो कट में हैं, वहीं रेजर से एक कट लगाया हुआ जो कि सिर से लेकर उनकी भंवों (आईब्रो) तक जा रहा है।
अलीम ने इंस्टाग्राम पर क्रुणाल का नेगेटिव फोटो भी लगाया है साथ ही उस पर लिखा है- अनुमान लगाइए, कौन है यह? (Guess who…??) उन्होंने लिखा – Boom Boom Boom, …और उत्तर है क्रुणाल पांड्या। इस फोटो में क्रुणाल की थोड़ी बढ़ी हुई दाढ़ी और कान में बड़ी सी बाली उन्हें अलग ही लुक दे रही है। क्रुणाल का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।