
अहमदाबाद/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाना है. ये दोनों ही टीमें डे-नाइट मुकाबले में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमें तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई हैं और मोटेरा स्टेडियम को देख सभी खिलाड़ी दंग हैं. हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर इस स्टेडियम की तारीफ की. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ऐसी सुविधाएं हैं जो दुनिया के किसी भी स्टेडियम में नहीं मिलेंगी. ये स्टेडियम 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बना है. इस स्टेडियम में एक साथ 1.10 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
आपको बता दें मोटेरा या सरदार पटेल स्टेडियम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम बनाने वाली कंपनी ने ही डिजाइन किया है. मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे हैं. साथ ही स्टेडियम में इनडोर क्रिकेट एकेडमी के अलावा स्वीमिंग पूल, स्क्वाश और टेबल टेनिस खेलने की सुविधाएं भी हैं. इस स्टेडियम की लाइट्स भी बेहद अलग हैं. मोटेरा स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगी हैं जो कि सोलर एनर्जी से जलती हैं. इसके अलावा स्टेडियम में 3डी थिएटर भी है. अब जब 24 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी तो इसकी पिच के बारे में भी लोगों को पता चलेगा।