
कराची/बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है… जैसे ही वे थोड़ा संभलने वाले होते हैं एक नयी मुसीबत उनके आड़े खड़ी हो जाती है। अब पाकिस्तान सुपर लीग को ही लीजिए…..शुरू होने वाली ही थी कि चंद घंटों पहले कोरोना ने फैला दी दहशत….पाकिस्तान सुपर लीग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मैच शुरू होने से दो घंटे पहले एक क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला होना था, लेकिन मैच शुरू होने से दो घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। आनन-फानन में उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है।
पीसीबी ने यह भी बताया कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 20 फरवरी से शुरू हुए पीएसएल में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है। फवाद इस सीजन में सिर्फ एक ही मुकाबला खेल पाए थे, पेशवार के खिलाफ उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट लिया था, जहां उनकी टीम को हार भी झेलनी पड़ी थी। इससे पहले पेशावर जाल्मी के कप्तान वहाब रियाज और हेड कोच डैरेन सैमी को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद 21 फरवरी को दोबारा टीम के साथ जोड़ा गया था।