
नई दिल्ली, बिच्छू डॉट कॉम।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) पद के लिए 12 अक्टूबर से एक बार फिर परीक्षा का आयोजन शुरू कर रहा है। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर यह परीक्षा 12 अक्टूबर से आयोजित की जा रही है। बचे हुए उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड एसएससी (स्स्ष्ट) के कई क्षेत्रों द्वारा जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवार अपने संबंधित ज़ोन में लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 12 से 16 अक्टूबर और 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगली परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस बीच, एसएससी 27 से 30 अक्टूबर तक जूनियर इंजीनियरों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, स्स्ष्ट कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा 2 से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।