
वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज (॥ह्रक्र) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव पर बहस शुरू हो गया है। प्रस्ताव में ट्रंप पर हिंसा भड़काने का आरोप है। जिसके चलते पिछले हफ्ते संसद पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। इसमें 5 लोगों की जान चली गई थी। बहस शुरू होने से पहले ट्रम्प ने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर से चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि कैपिटल हिल्स के बाहर जो कहा था, वह वाजिब था और मुझ पर महाभियोग चलाना भयानक कदम होगा। इससे लोगों में गुस्सा फूटेगा। हालांकि, ट्रम्प ने यह भी कहा है कि वो किसी भी तरह की हिंसा नहीं चाहते हैं।
माइक पेंस संभालें राष्ट्रपति का पद
महाभियोग प्रस्ताव में कहा गया है कि नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के चार्ज लेने तक उप-राष्ट्रपति माइक पेन्स को राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रैट्स के सदस्यों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पेन्स को तुरंत संविधान के 25वें संशोधन का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप को इस पद से अयोग्य घोषित करें और खुद चार्ज संभालें।