
नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। राजू श्रीवास्तव के बाद अब प्रसिद्ध काॅमेडियन जाॅनी लीवर ने भारती-हर्ष को सलाह देते हुए कहा है कि गलती की है तो माफी भी मांगनी पड़ेगी…. तो देर मत कीजिए…. गुनाह किया है तो माफी मांग लो और संजय दत्त की तरह जिंदगी में वापसी करो। जॉनी लीवर ने संजय दत्त का उदाहरण देते हुए दोनों को अपनी गलती कुबूल करने की सलाह दी है. जॉनी लीवर ने कहा – दोनों को जेल से बाहर आने के बाद अपने दोस्तों से इस पर बात करनी चाहिए और सभी को ड्रग्स का सेवन ना करने की सलाह देना चाहिए. संजय दत्त को देखिए, उन्होंने दुनिया के सामने अपनी गलती को माना. ऐसे ही अपनी गलती मान लीजिए और ड्रग्स छोड़ने का संकल्प लीजिये. कोई इसके लिए आपको फूलों का गुलदस्ता नहीं देगा। उन्होंने आगे कहा- ड्रग्स का सेवन अब ट्रेंड बनता जा रहा है. जैसे कभी शराब का ट्रेंड होता था, अब ड्रग्स का बनता जा रहा है. मैं भी कभी शराब का आदी था. लेकिन, जैसे ही समझ आया कि यह मुझे नुकसान पहुंचा रहा है तो मैंने शराब का सेवन बंद कर दिया. शराब ना सिर्फ मेरी सेहत बल्कि क्रिएटिविटी को भी प्रभावित कर रही थी.बता दें, एनसीबी ने रेड के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर से गांजा बरामद किया है. 21 नवंबर को एनसीबी ने भारती के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी. जहां से एनसीबी की टीम ने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है. इसके बाद एजेंसी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष को गिरफ्तार कर लिया था।