
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय फिल्म प्रेमियों के दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण ने लंबे समय बाद आखिरकार फिल्मों में वापसी का ऐलान किया है। उनकी नयी फिल्म जो दर्शकों को देखने को मिलेगी उसका नाम है फाईटर…. और इस फिल्म में उनके हीरो होंगे अभिनेता ऋतिक रोशन। इस फिल्म का ऐलान दीपिका ने अपने जन्मदिन पर किया। दीपिका पादुकोण ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, “सपने वाकई में सच होते हैं।” बता दें कि यह फिल्म अगले साल सितंबर 2022 में रिलीज होगी। जल्दी ही दोनों फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। कुछ दिनों पहले ही दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी, शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग खत्म करके फ्री हुए हैं।
हालांकि, शकुन बत्रा ने अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैन्स के सभी सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही दीपिका ने अपने बचपन की फोटो शेयर की, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि वह सबसे ज्यादा किसके करीब हैं। इस पर दीपिका ने पति रणवीर सिंह और छोटी बहन अनीशा की फोटो शेयर कर जवाब दिया। एक फोटो में अनीशा, दीपिका को हग करती नजर आ रही हैं तो दूसरी फोटो में वह रणवीर सिंह के गाल पर किस करती दिख रही हैं।