
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्म फुकरे में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता ओलानोकियोटन गाॅलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है। अभिनेता के निधन से यूं तो पूरा बाॅलीवुड दुखी है लेकिन फरहान अख्तर ने बेहद गमगीन होते हुए कहा है तुम बहुत याद आओगे ल्यूकस……साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे में उन्होंने बॉबी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया था। फरहान अख्तर ने ट्विटर पर ल्यूकस की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, मेरे प्रिय कास्ट मेंबर ओलानोकियोटन गॉलाबो लुकास का निधन हो गया है, जिन्होंने फुकरे फिल्म में बॉबी का रोल प्ले किया था। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। आपको हमेशा याद किया जाएगा।फिल्म फुकरे का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया था। फिल्म में अली फजल, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह महत्वपूर्ण रोल में नजर आए थे। फिल्म की सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2017 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।बता दें कि 12 अक्टूबर, 2019 को एक्सेल एंटरटेनमेंट और डिस्कवरी किड्स इंडिया द्वारा एनिमेटेड सीरीज फुकरे ब्वॉज का प्रीमियर किया गया था। इस सीरीज में फिल्म के किरदार हनी, चूचा, लाली और भोली पंजाबन नजर आए थे।फरहान अख्तर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी नई फिल्म का नाम तूफान है। इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल और अर्जुन रामपाल अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फरहान अख्तर के साथ भाग मिल्खा भाग फिल्म में काम किया था।