
मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अटैक को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब जॉन अब्राहम के फैन्स के लिए गुड न्यूज सामने आई है। जॉन की अपकमिंग फिल्म अटैक की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 अगस्त 2021 को रिलीज होगी। फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम के साथ ही जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
हाल ही में फिल्म के शूटिंग सेट से भी एक वीडियो और फोटो सामने आई थी। जिसमें जॉन एक्शन अवतार में नजर आ रहे थे। हालांकि शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा था कि एक एक्शन सीन को शूट करने के दौरान वो घायल हो गए।जॉन द्वारा शेयर किए गए फोटो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स जॉन अब्राहम के सिर पर कॉच की रोड से हमला कर रहा है। वहीं वीडियो में दिखता है कि कांच की रॉड लगने से जॉन अब्राहम घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी वह वीडियो में देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जॉन अब्राहम अपनी गर्दन से खून साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट बताता है कि ये लाल रंग असल में एक खून है। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा, यह कैसे शुरू हुआ … यह कैसे चल रहा है। मजे के सभी हिस्सा! बता दें कि फिल्म का लेखन और निर्देशन लक्ष्मण राज आनंद ने किया है