
नई दिल्ली, बिच्छू डॉट कॉम। टाटा संस के पास एयरएशिया इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी आ सकती है। कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट के बीच बजट एयरलाइन में मलेशिया की पेरेंट कंपनी की सारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वह बातचीत कर रही है। अभी एयरएशिया इंडिया में टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी और मलेशियाई कंपनी एयरएशिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। कोरोनावायरस महामारी के कारण वित्तीय संकट से निपटने के लिए एयरएशिया 60 करोड़ डॉलर का फंड जुटाना चाहती है। एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने कहा है कि भारत कंपनी के लिए पेरीफेरल मार्केट है, यानी भारत उसका मुख्य बाजार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यह कभी नहीं कहेंगे कि हम भारत से कभी नहीं निकल सकते। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को यह संकेत दिया था कि एयरएशिया भारत में अपना परिचालन बंद कर सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने रिपोर्टर्स को कहा था कि एयरएशिया की दुकान बंद हो रही है, क्योंकि उनकी पेरेंट कंपनी में संकट में है। एविएशन कंसल्टेंसी कंपनी सीएपीए ने पुरी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस वक्त पूरा उद्योग संकट में है।