
नई दिल्ली, बिच्छू डॉट कॉम। देश के आईटी सेक्टर में हायरिंग बढऩे के मजबूत संकेत दिख रहे हैं। प्रमुख कंपनियों ने कमजोर समझी जाने वाली दिसंबर तिमाही में बेहतरीन वित्तीय नतीजे दिए हैं। वहीं अगले कारोबारी साल में भी इन कंपनियां का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इन कंपनियों ने पिछली तिमाही में अपने कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। विप्रो ने कहा है कि वह इस तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की भर्ती करने वाली है। इस बीच देश की एक प्रमुख रेटिंग एजेंसी इकरा ने कहा है कि अगले कारोबारी साल (2021-22) में सेक्टर का रेवेन्यू ग्रोथ रेट 7-9 फीसदी (रुपए मूल्य में) रह सकता है।