
मुम्बई, बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती करीब एक महीने से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद थीं। अब एक महीने के बाद वह जेल से बाहर आ सकेंगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जमानत मंजूर की। रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। मुम्बई से बाहर जाने से पूर्व लेनी होगी अनुमति। अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। वहीं रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है।