
मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला:
इंदौर बिच्छू डॉट कॉम। सांवेर विधानसभा सीट पर डाक मतपत्र को सोशल मीडिया पर डालकर मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में कनाडिय़ा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामला प्रदेश की सबसे हॉट सीट सांवेर उपचुनाव से जुड़ा है। यहां पर 80 वर्षीय एक बुजुर्ग ओर कोविड मरीजों के लिए पहले ही वोट डालने की व्यवस्था की गई है। शनिवार को डाले जा रहे वोट में से एक मतपत्र को कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण मंडलोई द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया था। वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिया गया था। इसकी शिकायत भाजपा ने की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण मंडलोई को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। अगर अन्य लोगों की भूमिका भी अगर सामने आई तो उन्हें भी पकड़ा जाएगा।