
नई दिल्ली, बिच्छू डॉट कॉम।
दुनिया में तमाम ऐसी चीजें हैं जिसे देखकर हम कई बार अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. ऐसा ही एक नजारा ड्रोन कैमरे में कैद हुआ। अमेरिका के यूटा राज्य की ग्रेट साल्ट लेक का ये नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अमेरिका की इस झील का नाम दुनिया की दस सबसे बड़ी झीलों में आता है। गौरतलब है कि ग्रेट साल्ट लेक के ऊपर एक कॉजवे बना हुआ है। झील के पानी के रंग बदलने का नजारा जब ड्रोन कैमरे में कैद हुआ तब उसके दोनों तरफ का रंग अलग-अलग था। झील के इस नजारे में एक तरफ गुलाबी रंग और दूसरी तरफ हरा रंग नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि झील के बीचों बीच से एक ट्रेन गुजर रही है। रेलवे लाइन के दोनों ओर झील के पानी का रंग अलग-अलग है। रेलवे लाइन के एक ओर झील का पानी गुलाबी रंग का है तो वहीं दूसरी ओर झील का पानी हरे रंग का दिखाई दे रहा है। ये अद्भुत नजारा ड्रोन कैमरे में कैद हुआ। सोशल मीडिया में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। लेक का दक्षिणी हिस्सा साफ पानी के डिपॉजिट को इकट्ठा करने में सक्षम है। इससे पानी में नमक का स्तर नियंत्रित करने में मदद मिलती है। जबकि उत्तरी हिस्से में हैलो फिलिक बैक्टीरिया मौजूद है। उस तरफ के हिस्से में नमक का स्तर काफी ज्यादा है।