
बिच्छू डॉट कॉम। Volkswagen भारतीय बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार Polo के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। तकरीबन एक दशक के बाद कंपनी इस कार के नए जेनरेशन को यहां के बाजार में उतारने जा रही है। इस कार में कंपनी काफी कुछ नया देगी जो कि मौजूदा मॉडल से इसे अलग बनाएगा। प्रीमियम हैचबैक कार सेग्मेंट में Polo खासी मशहूर है, हालांकि इसके खरीदारों की संख्या थोड़ी सीमित है। लेकिन बावजूद इसके यह कार अपने खास फीचर्स और तकनीक के चलते ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। कंपनी ने साल 2010 में पहली बार इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। उसके बाद इस कार में कोई बड़ा अपडेट नहीं किया गया था। अब नई Volkswagen Polo से ग्राहकों को खासी उम्मीदे हैं।
कंपनी पहले ग्लोबल मॉडल को अपग्रेड करेगी, जिसे साल 2017 में पेश किया गया था। इस नए मॉडल में कंपनी एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। जो कि 110bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Polo के अलावां कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Atlas को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को मार्च महीने में यहां के बाजार में पेश कर सकती है। बहरहाल, पोलो को बाजार में कब उतारा जाएगा इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यहां के बाजार में मौजूदा मॉडल की कीमत 6.01 लाख रुपये से लेकर 9.92 लाख रुपये के बीच है।