
बिच्छू डॉट कॉम। देश की सबसे बड़ कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने हैचबैक कारों के लिए खासी मशहूर है। कंपनी जल्द ही बाजार में Celerio के नेक्स्ट जेनरेशन को लॉन्च करने जा रही है, हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Alto के भी नेक्स्ट जेनरेशन पर काम कर रही है। जापानी वेबसाइट के अनुसार कंपनी अपनी नई Suzuki Alto पर काम कर रही है, इस वेबसाइट पर अल्टो की एक तस्वीर भी जारी की गई है। इस कार के फ्रंट प्लेट पर Works नाम दिया गया है और बताया जा रहा है कि ये आने वाली नेक्स्ट जेनरेशन अल्टो है। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2022 तक बाजार में उतार सकती है।
बताया जा रहा है कि नई Alto कंपनी के मशहूर HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी कारों को तैयार किया गया है। इससे कार का वजन कम होने के साथ ही इसकी मजबूती भी बेहतर होगी और कार बेहतर परफॉर्म करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार नई Alto की लंबाई 3395mm, चौड़ाई 1475mm और उंचाई 1500mm होगी। इसमें 2465mm का व्हीलबेस दिया जाएगा। जापान में उपलब्ध Alto में कंपनी ने 660cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, लेकिन भारतीय बाजार में इस कार में कंपनी ने 796cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 48bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी प्रयोग कर सकती है, जिससे इसका माइलेज और भी बेहतर होगा। हालांकि अभी इस कार के फीचर्स के बारे में कोई पुख्ता रिपोर्ट्स नहीं है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार में डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीसर्च मिलेंगे।