
बिच्छू डॉट कॉम। कुछ लोगों की शादी में कई अड़चने आती है सब कुछ सही होने पर भी शादी नहीं हो पाती और बना-बनाया रिश्ता टूट जाता है अक्सर कुंडली में ग्रह दोष की वजह से शादी में देरी होने की संभावनाएं बनी रहती हैं ।
– कुंडली के दोषों को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं, जिनसे विवाह में आ रही समस्याएं खत्म हो सकती हैं ।
– लड़के और लड़कियों के लिए कुछ खास उपाय, जिनसे जल्दी शादी के योग बन सकते हैं ।
– एक बाल्टी पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाना चाहिए ये उपाय रोज या खासतौर पर गुरुवार को करें इससे गुरु ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं गुरु विवाह का कारक ग्रह है ।
– शिव-पार्वती की पूजा एकसाथ करने से भी विवाह से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं इसके लिए रोज शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, चावल, कुमकुम आदि चढ़ाकर पूजा करें ।
– अगर किसी लड़की की शादी में बाधा आ रही है तो उसे 5 नारियल शिवलिंग के सामने रखकर ऊँ श्रीं वर प्रदाय श्रीं नमः मंत्र का पांच माला जाप करना चाहिए इसके बाद पांचों नारियल शिवजी को अर्पित कर दें ।
– गुरुवार को केले के पौधे पर जल अर्पित करके शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
– गाय को दो रोटी पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए गुड़ और चने की दाल का भोग भी गौमाता को लगाना चाहिए ।